हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आज मैं फिर हर बार की तरह आप सभी के लिए मजेदार दिल को हिला देने वाली शायरियां लेकर आया हूं । आज मैं आप सभी को रोमांटिक प्यार भरी शायरियां सुनाने वाला हूं । जिसे सुनने के बाद आपका प्यार अपने प्रेमी के लिए और भी ज्यादा गहरा होगा । दोस्तों यह सब शायरियां और उन लोगों के लिए है जो आपस में बहुत प्यार करते हैं और अपने प्रेमी को और भी ज्यादा खुश करने के लिए रोमांटिक शायरी इमेजेस शेयर करते हैं । दोस्तों अगर आप भी अपने प्रेमी को खुश करना चाहते हैं । तो आप इन शायरी और फोटो के माध्यम से अपने प्रेमी को अपने और भी करीब ला सकते हो और दोनों का रिश्ता मजबूत बना सकते हो । दोस्तों मुझे यकीन आप सभी प्रेमियों को यह सभी शायरियां बहुत ही पसंद आएगी धन्यवाद ।
खामोशियां बोल देती है जिनकी बातें नहीं होती, इश्क वह भी करते हैं जिनकी मुलाकातें नहीं होती,,
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख्वाब नहीं, यह वह अदा है जिस पर हर कोई कामयाब नहीं, जिन्हें मिली इश्क़ की मंज़िले उंगलियों पर गिन लो, मगर जो पागल हुए उनका हिसाब नहीं,,
बेवफा है दुनिया किसी का ऐतबार मत करना, हर पल देते हैं धोखा किसी से प्यार मत करना, मिट जाना बेशक तन्हा जिगर, पर किसी के साथ का इंतजार मत करना,,
किसी के प्यार को भुलाना ना आया हमें, किसी के दिल को दुखाना ना आया हमें, किसी के लिए तड़पना तो सीख लिया, पर किसी को अपने लिए तड़पाना ना आया हमे,,
एक दिन जिंदगी में आए वह किसी तूफान की तरह, पिर कुछ दिन रुके वह किसी मेहमान की तरह, दिल में छुपा के रखा हमने अपनी जान की तरह, फिर किसी दिन वह चले गए अनजान की तरह,,
धोखा दिया जब तुम ने दिल से मैं नाराज था, सोचा दिल से तुम्हें निकाल दु पर कमबख्त दिल भी तुम्हारे पास था,
बेवफा की राहों में गम मिले तो क्या करें, वफा के नाम पर बेवफा मिले तो क्या करें, कैसे बचें जिंदगी में धोखे बाजो से, अगर यार कोई हंस के धोखा दे तो हम क्या करें,,
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी, हम ना रहे तब भी याद करोगे तुम भी, आज कहते हो हमारे पास वक्त नहीं, पर देखना एक दिन मेरे लिए वक्त बर्बाद करोगे तुम भी,,
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना, हमारी नादानीयो से कभी रूठ मत जाना, आपकी खुशी ही हमारी जिंदगी है, जिंदगी में कभी हमें भूल मत जाना,,
बुलना अगर मेरी फितरत में होता तो कब का बुला दिया होता, मगर तुम तो मेरी आदतों मैं शामिल थे,,
ना हवस तेरे जिस्म की, ना सोक तेरी लज्जाक का, बिन मतलबी सा बंदा हूं तेरी सादगी पे मरता हूं,,
इंसानियत अभी भी है जिंदा वरना यहां हर कोई बिकता, और मंजिल तक पहुंचना जरूरी है सफर मायने नहीं रखता,,
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की हैं, खबरे ए आसमां के अखबार की है, मैं चलु तो संघ कारवां चले, बात गुरूर की नहीं मेरे एतवार की है,,
नजर अंदाज करते हो, तेरी कसम नजराना छोड़ देंगे, घर के आईने में तेरी तस्वीर है तस्वीर क्या, वह तस्वीर भी तोड़ देंगे, और ना रह जाए तेरी मोहब्बत का एक भी खतरा मेरे सीने में, निकालेंगे दिल और बाहर निछोड़ देंगे,,
तूने क्या सोचा तू छोड़कर जाएंगी तो हम मर जाएंगे, अच्छा सुन चल दफा हो अब हम दूसरी पटाएंगे,,
दूसरे शहर में बस जाऊंगा जाकर, तेरी गली का नक्शा याद रखूंगा, तेरी फोटो डिलीट कर दूंगा फोन से, जेहन में तेरा चेहरा याद रखूंगा, एक तोहफा देकर छीना नहीं जाता, तेरा यह मजाक सदा याद रखूंगा,,
मुझसे उच्ची डाली मिली तो उस पर जा बैठे तुम, मैंने दिल में बसाया था सर पर आ बैठे तुम,,
सुना है तुम्हारे चाहने वाले बहुत है, यह इश्क की मिठाई सब में बढ़ती तुने, और सचमुच बहुत पक्की हैं डोर तेरी बेवफाई की, सुना है रकीब की ही पतंग काट दी तुमने,,
हमारी किस्मत का खेल भी क्या निराला है, हमने जिसको भी दिल से लगाया, हमे उसी ने दिल से निकाला,,
ख्वाबों में तेरा हाथ पकड़ कर घूमता हूं, जब ख्वाब टूटता है तो सबसे पहले मेरा हाथ पकड़ता हूं,,
पता लगाना जरा मुश्किल है की यह कौन है जो हर बार मेरा दिल चुराती हैं, यह उसकी आंखें हैं या अदा है, जो मुझे हर बार मार जाती है,,
नफरत ना करना हम से कभी, हम यह सह नहीं पाएंगे, बस एक बार कह देना जरूरत नहीं है आपकी, हम आपकी दुनिया से हंस कर चले जाएंगे,,
रहते हैं बेचैन जब मुलाकात नहीं होती, तड़पता है दिल जब बात नहीं होती, आप याद ना आऔ ऐसी सुबह नहीं होती, और मैं आपको भूल कर सोहु ऐसी कोई सुबह नहीं होती,,
काश सूरत आपकी इतनी प्यारी ना होती, काश आप से मुलाकात हमारी ना होती, सपने में ही देख लेते हम आपको, तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती,,
0 Comments
if you have any doubts... Please let me know... Thank you so much